Issue-3 || November-December ||

 


Welcome to the 3rd Issue of Vishikhānupravesh

Launched on - 2nd December 2022.

Jai Dhanwantari,

The second issue of विशिखानुप्रवेश has been launched on 3rd December 2022.

The main aim of the magazine can be understood by the name विशिखानुप्रवेश itself.

विशिखानुप्रवेश means the essential qualifications of physician before he formally enters his profession.

शुभम्! आप सभी वैद्यजनों को सादर वंदन । विशिखानुप्रवेश का यह तृतीय अंक आप के समक्ष प्रस्तुत करते समय बहुत हर्ष का अनुभव हो रहा है। पिछले दिनों हम सभी ने आयुर्वेद दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। जिसकी थीम हर दिन, हर घर आयुर्वेद थी। यह तृतीय अंक भी आयुर्वेद दिवस विशेषांक है। जिसमे हर दिन, हर घर आयुर्वेद के विषय पर विचार व्यक्त किए हुए है। अग्नि प्रदिप्त करने वाली तथा मीठी नींद आने वाली ऋतु यानी हेमंत ऋतु। इस ऋतु में आहार विहार का पथ्यापथ्य तथा ऋतुचर्या का वर्णन किया गया है। ठंड के मौसम में च्यवनप्राश का प्रचलन तो कई पीढ़ियों से चला आ रहा है, लेकिन शास्त्रोक्त किस विधि से उसे बनाना चाहिए वह इस अंक में बताया गया है। खाने को लंबे वक्त तक रखने के लिए उसमें कई पदार्थ मिलाए जाते है जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है इस विषय पर कुछ बातें इस अंक में बताई गई है। “સિદ્ધ સાથે સીધી વાત” के तहत इस बार आयुर्वेद व्यासपीठ के गुजरात प्रांत के कार्यवाह वैद्य भार्गव ठक्कर जी का साक्षात्कार शामिल किया गया है। ज्योतिर्गमय के अंतर्गत निर्वाण षटकम के अंतिम ३ श्लोक का वर्णन किया गया है। आयुर्वेद गंगा में आयुर्वेद के आठ अंग तथा आयुर्वेद के प्रयोजन के विषय पर श्लोक के साथ वर्णन किया गया है। Q कूंची के तहत आयुर्वेद के ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए प्रश्नों का समावेश किया गया है। हास्य विनोद, आयुर्वेदिय रसोई, कला वैविध्य के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। आयुष अपडेट्स के तहत आयुष मंत्रालय के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम का वर्णन किया है। वाइब्रेंट SMIAS के तहत हमारे संस्थान में होने वाली सभी शैक्षणिक प्रवास, अखिल भारतीय आयुष अनुस्नातक प्रवेश परीक्षा में हमारी संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए ऑल इंडिया रैंक आदि का वर्णन किया है। यह अंक विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किया जाता है तो इसमें क्षति रह जाना स्वाभाविक है तो उसको क्षम्य करके उस और हमारा ध्यानाकर्षित करके हमारा सहयोग करे। आप सभी इस अंक को पढ़कर अपना प्रतिभाव अवश्य लिखे आपकी सलाह का हमेशा स्वागत है।

The contents of third edition are:

1. हर दिन हर घर आयुर्वेद

2. Hemant Rutucharya

3. Chyawanprash

4. Impact of Chemical Food Preservatives on Health

5. સિદ્ધ સાથે સીધી વાત

6. જયોતિર્ગમય

7. આયુર્વેદ ગંગા

8. Q– કુંચી

9. હાસ્ય વિનોદ

10. આયુર્વેદીય રસોઈ

11. કલા વૈવિધ્ય

12. Ayush Updates

13. વાઇબ્રેન્ટ SMIAS


To download the pdf Click Here



To participate in the quiz (given in Q-કુંચી section of magazine) Click Here